How to check AD Code registration status in Icegate

आज हम बात करने वाले है How to check AD code registration status in Icegate ? जैसा की आप सभी को मालुम होगा की Digital India के तहत bharat सरकार के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। की सभी चीजों को online लाया जाय जिससे उसकी पारदर्शिता बढे। इसी कदम के तहत AD Code (Authorised Dealer Code) जो पहले custom department में manually submit किया जाता था।

लेकिन अभी AD Code को submit करने के लिए हमें कही जाने की जरूरत नहीं है। इस काम को हम घर बैठे आसानी से कर सकते है। इसको हम Icegate के official web portal www.icegate.gov.in की सहायता से आसानी से कर सकते है। Authorised Dealer code को हम कैसे Icegate portal की सहायता से Custom और PFMS (Public Financial Management System) पर submit कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी step by step आप सभी को gstknowledge.in पर Icegate category में उपलब्ध है या मिल जाएगी।

लेकिन इन सभी process को करने के लिए Icegate पर हमारा profile होना जरुरी है। अर्थात Icegate portal पर हमारा Registration होना जरुरी है। Icegate पर हम रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है. इसमें किन-किन documents की requirements होती है. इसकी भी पूरी जानकारी आप सभी को gstknowledge.in पर मिल जाएगी। लेकिन सबसे पहले हम यह जानते है की जो भी Export और Import (आयात और निर्यात) से सम्बंधित व्यापार (business) करने वालो के लिए AD क्यों जरुरी होता है।

Why is AD Code submission necessary in Icegate? (How to check AD code registration status in Icegate)

AD Code (authorised dealer code) एक 14 digit का न्यूमेरिकल कोड है। जो की बैंक के द्वारा उस बैंक के Letter Head पर प्रदान किया जाता है। यह कोड life टाइम के लिए validate होता है। AD code की सहायता से हम इंडिया में किसी भी पोर्ट से goods का custom clearance करवा सकते है। Indian government के द्वारा Export पर दिए जा रहे Incentives को avail करने के लिए भी हमें इसकी जरूरत होती है। 

How to check AD code registration status in Icegate?

आज हम बात करने वाले है How to check AD code registration status in Icegate ? जैसा की आप सभी को मालुम होगा की Digital India के तहत bharat सरकार के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है
AD Code Registration Status in Icegate

इसके status को check करने के लिए हमें निम्न स्टेप को follow करना होता है।

Step 1-: AD code के status (AD code registration status in Icegate) चेक करने के लिए सर्वप्रथम हमें Icegate web पोर्टल पर अपने business profile को login करना होता है।

Step 2-: जैसे ही अपने प्रोफाइल को login करेंगे तो dashboard खुल कर सामने आजाएगा. जिसके left side में कई options मिलेंगे। लेकिन हमें Bank Account Management पर click करना है।

Step 3-: जैसे ही हम बैंक अकाउंट मैनेजमेंट पर क्लिक करेंगे। हमारे सामने दो options आजायेंगे। First one is Export Promotion Bank Account Management and second one is Authorised Dealer Code Registration.

Step 4-: क्यों की यहाँ हम AD कोड की बात कर रहे तो हमें second option Authorised Dealer Code Registration पर क्लिक करना। जैसे ही हम इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। हमारे सामने एक new पेज टाइप में ओपन हो कर आजाएगा। जिसमे हमने जिस भी bank का AD code add किया है। वो सारी डिटेल्स आजाएंगी।

और यही पर हमें (AD code registration status in Icegate) Status भी दिखाई देगा। अगर Custom department ने approved कर दिया होगा। तो Approved का message show होगा। अगर reject हुआ होगा तो Rejected show होगा। और साथ ही साथ यह भी show होगा की rejection किस reason से आया है।

आशा है सभी को यहाँ से AD Code status (How to check AD code registration status in Icegate?) से सम्बंधित सभी doubt clear हो गया होगा। ऐसे ही और भी interesting जानकारी के लिए आप सभी हमारे साथ बने रहे।

और यदि आप के कोई सवाल या सलाह (AD code registration status in Icegate related) हो तो comment में जरूर बताए। किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए मै क्षमा प्रार्थी हूँ।

ध्यानवाद  

Leave a Comment