Digital Signature for Icegate

आज हम बात करने वाले है Digital signature for Icegate के बारे में। जैसा की हमने पिछले कुछ post में देखा था की Icegate का regisration हम दो तरीके से ले सकते। जिसमें से पहला Registration with DSC (Digital Signature Certificate) और दूसरा Registration without DSC या इसको हम Simplified Registration के नाम से भी जानते है।

लेकिन यदि Icegate में दिए जा रहे सभी Options का लाभ लेना है तो। हमें Icegate का रजिस्ट्रेशन Digital Signature का साथ करना होगा। क्यों की यदि हम Simplified registration करेंगे तो हमारे लिए कुछ ristrisations होंगी। जिससे कारण हम सभी ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

What is Digital Signature for icegate?

Digital signature (Digital signature for Icegate) एक तरह का आज कल इस्तेमाल होने वाला हस्ताक्षर है। एक example के माध्यम से हम समझते है। जैसे की किसी फॉर्म या दस्तावेज़ में हम पेन या पेंसिल या फिर किसी अन्य चीज की सहायता से हस्ताक्षर करते है। लेकिन यदि हम ऑनलाइन किसी काम को करते है और पर हमारे हस्ताक्षर की जरूरत होती है। तो ऐसे जगह पर तो यह सम्भव है नहीं की हम अपने पेन की सहायता से हस्ताक्षर करेंगे।

तो ऐसे में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) का इस्तेमाल किया जाता है। जिस व्यक्ति की डिजिटल सिग्नेचर बनती है। तो उस सिग्नेचर में उस व्यक्ति से जुड़ी सभी डिटेल्स देनी होती। जैसे KYC (Pan and Aadhar Card), उस व्यक्ति की फोटो उसकी पर्सनल डिटेल्स। साथ ही साथ उस व्यक्ति की video verification होती है। तब जा कर Digital Signature इस्तेमाल के लिए तैयार होती है।

यह भी कई प्रकार की होती है। अब यह हमारे काम पर निर्भर करती है की हमें किस टाइप की डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता है। उसी अनुसार हम इसको बनवाते है। आज कल यह आसानी से बन जाती है। और इसको बनाने वाले लोग आसानी से मिल जाते है।

इसका उपयोग Gst, Income tax, online tender etc जैसे जगहों पर इस्तेमाल में लिया जाता है।

Which digital signature required for icegate registration-;

जैसा की मैने पहले ही बताया की digital signature certificate (Digital signature for Icegate) के कई प्रकार होते है। यहाँ पर अर्थात Icegate Registration के लिए हम Class 3 का Orgnisation based DSC का इस्तेमाल करते है। इस dsc में authorised person की डिटेल्स के साथ-साथ उस firm या company से सम्बंधित भी डिटेल्स होती है। जिसका हमें icegste में रजिस्ट्रेशन लेना है।

Icegate digital signature class-;

Icegate रजिस्ट्रेशन या icegate में दिए गए किसी भी options के इस्तेमाल करने के लिए हमें Class 3 digital signature का इस्तेमाल किया जाता है।

Icegate digital signature settings-;

Icegate में DSC (Digital signature for Icegate) को इस्तेमाल करने से पहले हमें कुछ setings और कुछ चीजों की requirement होती है। तभी डिजिटल सिग्नेचर सही तरीके से काम करता है। हमारे PC या computer में latest version का Java install होना चाहिए। System में Internet Explorer 11 या इसके समकक्ष होना चाहिए। यह Microsoft edge में supportable नहीं है।

Java security tab में हमें www.icegate.gov.in को add करना है। java के advance tab के option में हमें “Use SSL 2.0 compatible ClientHello format” को enable करना है अर्थात tick mark करना है। यदि tick mark नहीं होगा तो।  साथ ही साथ Use TLS 1.0, Use 1.1, Use 1.2 को भी इनेबल करना है। अर्थात thik mark करना होगा। यदि tick नहीं होगा तभी अन्यथा किसी भी तरह की छेड़-छार नहीं करना है।

आशा है आप सभी को digital signature for icegate से सम्बंधित दी गई जानकारी समझ में आई होगी। इससे सम्बंधित किसी तरह के प्रश्न या सुझाव के लिए कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताए। यदि जानकारी अच्छी लगी तो इसको और लोगो के साथ शेयर जरूर करे।

ऐसे (Digital signature for Icegate) ही और भी जानकारी के लिए आप सभी हमारे साथ बने रहे।

ध्यानवाद

Leave a Comment