E-Invoice | E-invoice applicability | E-invoice System.

आज हम बात करने है E-Invoice में हुए एक Major change के बारे में.

But इससे पहले समझ लेते हैं की E-Invoice है क्या (What is E-Invoice) ?

अगर सरल शब्दो में कहे तो, यह एक Electronic Invoice है. यह issued, transmitted, received, processed और स्टोर्ड electronically होगा. जिसका एक निश्चित फॉर्मेट होगा जिसके सारे डिटेल्स अवेलेबल होंगी. 

अभी तक E-Invoice वही generate करते थे. जिनकी turnover 50 Crore से ज्यादा होती थी. But Latest update आने से बाद अब जिनकी turnover 20 Crore से ज्यादा है. उन सभी लोगो को E-Invoice generate करना पड़ेगा.

But गवर्नमेंट ने कुछ ऐसे category को exempt किया है. जिन पर E-Invoicing applicable नहीं है. ऐसे कुछ category निम्नवत है।

1. स्पेशल Economic zone यूनिट्स

2. Insurers

3. Banking companies or financial institutions

4. GTA (गुड्स ट्रांसपोर्ट एजेंसी) supplying services in relation to transportation of goods by road

5. Suppliers of Passenger transportation सर्विस

6. Suppliers of services by way of admission to exhibition of cinematograph films in मल्टीप्लेक्स स्क्रीन

7. Persons registered in टर्म्स ऑफ़ Rule 14 ऑफ़ CGST.

अब यहाँ पर समझने वाली बात यह है की गवर्नमेंट ने यह भी बोला है. अगर जिनकी टर्नओवर 20 crore ज्यादा है. But उनको exempt category में रखा गया है. या जिनपर E-Invoicing applicable नहीं है. तो उनको अपने इनवॉइस पर एक deceleration मेंशन करना होगा.

Deceleration For under sub-rule (4) of rule 48(E-Invoice)

“I/We hereby declare that though our aggregate turnover in any preceding financial year from 2017-2018 onwards is more than the aggregate turnover notified under sub-rule (4) of rule 48, we are not required to prepare an invoice in terms of the provisions of the said sub-rule”.

यह deceleration अपने इनवॉइस पर मेंशन करने से यह क्लियर हो जाएगा. भले ही हमारी turnover 20 करोड़ से ज्यादा है. क्यों की हमें exempt किया गया है. So हम पर E-Invoicing generate करने की कोई libility नहीं बनती है.

आशा है आप सभी जो चीजे समझ में आई होंगी. ऐसे ही और जानकारी के लिए आप सभी हमारे साथ बने रहे. और अपना कीमती सुझाव जरूर दे. और हमें अपनी राय जरूर दे जिससे हम अपने कंटेंट को और अच्छा बना सके.

आप सभी का मेरे साथ बने रहने के लिए ध्यानवाद.

Major and Latest changes GSTR 3B

Leave a Comment