E Invoice gst govt in

आज हम बात करने वाले है e invoice gst govt in web portal के बारे में जानेंगे । यहाँ पर हम देखेंगे की कैसे हम अपने Firm या Company को E-invoice portal पर registered कर सकते है। यहाँ पर हम यह भी देखेंगे की इसके लिए क्या-क्या requirements होती है। कहने का तात्पर्य यह है की E Invoice portal के बारे में विस्तार से जानेंगे। E invoice portal registration के बारे में जानने से पहले हम यह समझ लेते है की E invoice क्या है और इसकी eligibility criteria क्या है।

What is E Invoice (e invoice gst govt in)?

यह एक electronic invoice (e invoice gst govt in) होती है। जिसमे buyer और seller की पूरी details होगी। इसके साथ इसमें goods or services, taxable value, tax, rate जैसी बहुत सी details मौजूद होंगी। यह normal invoice जैसी ही होंगी। बस अंतर इतना होगा की यह पूरी तरह से digital form में online होगा। इसी लिए इसको Electronic invoice बोलते है। यह automatic digital form में issued, transmitted, received, processed और stored होगा। लेकिन इसमें जो भी required field होगा। उन सभी को हमें fill करना है। इसको हम tally के माध्यम से direct generate कर सकते है। और यदि हम tally का उपयोग नहीं करते है तो Bulk Generation tool के माध्यम से भी हम e invoice को generate कर सकते है।

E Invoice Turnover Limit (e invoice gst govt in)-;

New notification के हिसाब से 1 october 2022 से जिस भी firm या company की turnover 10 crore या उससे अधिक होगी तो उनको e invoice को बनाना या भरना mandatory होगा। अब इसमें कुछ ऐसे भी category है जिनको e invoice बनाना mandatory नहीं है।

E invoice portal gst Or e invoice gst govt in

यह एक web portal है जिसकी सहायता से हम बड़ी आसानी से e invoice generate कर सकते है। लेकिन कुछ third party tool होते है जो API के through इस web portal से जुड़े होते है।इसकी official site “einvoice1.gst.gov.in” है।  जैसे की हम अपने firm या company के books को maintain करने के लिए software का use करते है। जैसे Tally, Sap ETC. आज कल ऐसे software API के through direct E-invoice portal से लिंक होते है।  जिसकी सहायता से हम बहुत आसानी से electronic invoice को generate कर सकते है।

E Invoice qr code?

जितने भी invoice इसके official site e invoice gst govt in से generate किए जाते है। उन सभी इनवॉइस पर एक QR code available होता है। जिसको qr code scanner से scan करने पर उस invoice की सभी details हमारे सामने आजाती है। इससे एक फ़ायदा यह भी है की हम इस qr code की सहायता से यह पता लगा सकते है की यह e invoice genuine है या नहीं।

E invoice portal registration-;

अब हम देखते है की कैसे हम इस portal पर registration कर सकते है। इसके लिए सर्वप्रथम हम e invoice के official portal पर जाना होगा। जहां इसके home page पर कई सारे options available होगा। लेकिन हमें Contact us के बगल में दिए गए Registration के option पर click करना होगा। जहाँ पर हमें e-Invoice Enablement Form को fill up कर के submit करना होगा। इसके बाद पुनः registration के ही अंतर्गत दिए गए option Portal Login पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर हमें अपना GST number देना होगा। जैसे ही हम gst number और captcha भर कर submit करेंगे तो हमारे सामने एक form open हो कर आजाएगा जिसमें माँगे गए सभी details दे कर submit करेंगे। और आगे के steps को follow कर के हम आसानी से id aur password बना सकते है।

आशा है आप सभी को दी गई जानकारी (e invoice gst govt in) पसन्द आई होगी। यदि आप के कोई सवाल या सुझाव हो तो comment के माध्यम से आप जरूर बताए। अगर आप को यह content अच्छा लगे तो इसको और लोगों के साथ शेयर जरूर करे।

ऐसे ही और भी knowledgeable content के लिए आप सभी हमारे साथ बने रहे।

ध्यानवाद

Leave a Comment