GST Registration For Partnership Firm

आज हम बात करने वाले है GST Registration For Partnership Firm. तो यहाँ पर हम विस्तार से देखेंगे की कैसे हम GST Registration For Partnership Firm Online कर सकते है। पार्टनरशिप फर्म के लिए दो या दो से अधिक होने चाहिए। तो यहाँ पर हम step-step समझेंगे की कैसे हम GST रजिस्ट्रेशन कर सकते है। और इसके लिए हमें किन-किन documents की आवश्कयकता होती है।

तो सबसे पहले जानते है की firm को हम कैसे जानेंगे की यह पार्टनरशिप फर्म है। इसके बाद हम बात करेंगे की कैसे GST Registration For Partnership Firm को हम आसानी से कर सकते है।

Partnership Firm का registration हम तभी ले सकते हैं जब उसमे दो या दो से अधिक लोग हो। क्यों की Partnership का अर्थ ही होता है भागेदारी/साझेदारी। इसी लिए ऐसे firm जिसमे दो या दो से अधिक लोग होते है वह Partnership firm कहलाती है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की यहाँ पर मई केवल और केवल Firm की बात कर रहा हूँ ना की Company की।

तो आइए उन सभी स्टेप्स देखते है की कैसे हम gst registration for partnership firm के लिए ले सकते है।

GST Registration for Partnership Firm;-

आज हम बात करने वाले है GST Registration For Partnership Firm. तो यहाँ पर हम विस्तार से देखेंगे की कैसे हम GST Registration For Partnership Firm Online कर सकते है
GST Registration For Partnership Firm

यहाँ पर जो-जो steps को follow करूंगा बिलकुल वैसे ही आप सभी को भी follow करना है (GST Registration For Partnership Firm)।

  • Step 1-:  सर्वप्रथम हमें GST Registration For Partnership Firm के लिए Gst की official website gst.gov.in पर जाना है। जैसे ही हम gst portal के home page पर जायेंगे तो हमारे सामने कई सारे options दिखेंगे।
  • Step 2-: अब हमें Services के Tab में जा कर Registration के option में New Registration पर क्लिक करना है। जैसे ही न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने एक form खुल कर आजाएगा। जिसमे हमें कुछ basic details देनी है। जैसे आप किस रूप में रजिस्ट्रेशन लेना चाहते है taxpayer, tax dedector, district, Legal name of business, Email-Id, Mobile number ये सभी details देनी है।
  • Step 3-: सभी डिटेल्स देने के बाद हमें Proceed पर click कर देना है। यहाँ पर हमने जो email-id और number दिया था उन पर OTP (One time password) आएगा। जिसको यहाँ पर entered कर के submit कर देना है। अब हमें एक TRN (Temporary Reference Number) मिल जाएगा।
  • Step 4-: अब हमें एक बार पुनः Gst portal के home पर आजाना है। और Services के टैब में कर Registration के option में New Registration पर क्लिक करना है। लेकिन अब यहाँ पर हमें Temporary Reference Number (TRN) पर क्लिक करना है। जो की बिल्कुल न्यू रजिस्ट्रेशन के बगल में है। यहाँ पर हम TRN number देंगे (जो की हमारे द्वारा दिए गए Email-Id और Mobile number पर आगया होगा) और Captcha enter कर के proceed पर क्लिक कर देंगे। अब email-id या मोबाइल नंबर पर आए हुए otp में से कोई भी एक otp enter कर के आगे प्रोसेस कर देना है।
  • Step 5-: हमारे सामने एक न्यू पेज open हो कर आएगा। उस पेज हमें एक pencil की आकृति दिखाई देगी। पेंसिल पर क्लिक कर देना है। जैसे ही हम पेंसिल की आकृति पर क्लिक करेंगे हमारे सामने एक page खुल कर आएगा। जिसमे हमें कई सारे options दिखेंगे जिनमे हमें बारी-बारी से सभी डिटेल्स को भरना है।
  • Step 6-:

(A)  Business Details- यहाँ पर हमें Trade name, Constitution of Business, Type of Registration, Date of Registration को ध्यान पूर्वक भर देना है। साथ ही साथ डॉक्युमेन्ट के रूप  में हमें partnership deed attach कर देनी है। और Save & Continue पर क्लिक कर देना है।

(B) Promoter/Partners- यहाँ पर हमें सभी partners (चाहे वह दो हो या दो से अधिक) की personal details देनी है। जैसे Partners name, उनके father का नाम, PAN number, date of birth, Residential Address, Mobile number, Email-Id और सभी partners की passport size photo attach करनी है। जितने भी partners होंगे सभी को Add करते जाना और सभी details को ध्यान पूर्वक भरना है।

(C)  Authorized Signatory- यहाँ पर जिसको हमें authorized person बनाना है उनकी details यहाँ पर देनी है। Authorized person हम एक से अधिक लोगो को बना सकते है लेकिन primary auth. person एक ही होगा। और यहाँ पर supporting documents के रूप में Authorization letter attach करनी है। और Continue पर क्लिक करते हुए next step पर पहुँच जाना है।

(D)  Authorized Representative- यदि कोई Authorized Representative person है तो उसकी डिटेल्स हमें यहाँ पर देनी है। अब यह person GST Practitioner या कोई Advocate या ऐसे ही कोई अन्य भी हो सकता है। Designation, Enrolment ID, Name, Number etc details यहाँ पर देनी है।

(E)  Principal Place of Business- यहाँ पर जो भी Office का main address होगा वह हमें यहाँ पर देना है। जैसे यदि office के कई branches है तो यहाँ पर वही address देना जो हमारा office का address होगा।

(F)  Additional Places of Business- अब यदि कोई branch होगा या कोई go-down होगा तो उस address को यहाँ पर हमें Add करना है।

(G) Goods and Services- यदि हमारे बिज़नेस Goods में डील करता है तो यहाँ पर कुछ items के HSN code हमें यहाँ पर देना है। और यदि हम Service provide करते है तो यहाँ पर हमें कुछ SAC कोड देना है। और यहाँ पर हम वही HSN या SAC कोड देंगे जिसको हम अपने बिज़नेस में इस्तेमाल करेंगे।

(H)  Bank Accounts- यहाँ पर Firm से रिलेटेड जो भी Current bank account है उन सभी को यहाँ पर हमें add करना है। अब यहाँ पर बैंक अकाउंट की संख्या एक भी हो सकती है या एक से अधिक हो सकती है। (Note-सभी account firm के नाम पर और current account होना चाहिए।  

(I)   State Specific Information- यदि हमारे पास State Excise License No., Professional Tax Employee Code (EC) No. आदि जैसे कोई भी details है तो वो सभी यहाँ पर दी जाएंगी।

(J)  Verification- यह हमारा last step है (Gst Registration For Partnership Firm)। इसी लिए इसको submit करने से पहले हमें सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक चेक कर लेना है। और जो भी documents हमने attach किए है उनको भी पुनः देख लेना है। और अब Authorized person को select करके place of registration को देना है, और submit कर देना है। अब हमारे Email-Id और number पर ek otp आएगा जिसको हमें verify कर इस registration (GST Registration For Partnership Firm) के process को complete कर देना है।

तो यहाँ पर हमारा GST Registration For Partnership Firm के सभी steps और सभी process complete होते है। अब थोड़ी देर बाद हमारा ARN (Application Reference Number) generate हो जाएगा। और हमें कम से कम 7 working डेज का wait करना है। यदि कोई query ना आई तो 7 working days में हमें हमारा GSTN मिल जाएगा।

Gst Registration For Partnership Firm Required Documents-;

पार्टनरशिप फर्म के लिए हमें निम्न documents की आवश्यकता होती है।

KYC of All Partners

Passport-size photo of all partners

Pan Card of firm

Partnership Deed

Rent Agreement

Electricity Bill

Authorization Letter

Mobile number and Email-Id for each partner

आशा है आप सभी को GST Registration For Partnership Firm के सभी process और steps समझ में आए होंगे। यदि इससे सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप comment के माध्यम से जरूर बताए। और यदि पोस्ट अच्छी लगी तो और लोगो के साथ शेयर जरूर करे। ऐसे ही और भी information के लिए हमारे साथ बने रहे।

ध्यानवाद  

Related Post

How to change authorized signatory in gst

Leave a Comment