How to change authorized signatory in gst

आज हम बात करने वाले How to change authorized signatory in gst . जैसा की की आप सभी को मालूम होगा की GST के अंतर्गत जो भी changing करनी होती है। तो हमें यहाँ तो तरह के options देखने को मिलते है। एक Amendment of Registration Core Fields और दूसरा Amendment Of Registration Non-Core fields . लेकिन हम यहाँ बात कर how to change authorized signatory in gst portal की। तो यह options हमें Non-Core fields के अंतर्गत ही मिलेगा। अर्थात authorized person को change करने के लिए हमें Amendment of Registration Non-Core fields के ऑप्शन को उसे करना होगा।

वैसे हम अधिकतर यह देखते है की जैसा कोई Proprietorship firm है की जो हमारा proprietor होगा उसी को हम authorised person that means authorized signatory बना देते है। और यदि Partnership firm या कोई company है तो दोनों partners या Directors में से किसी एक को या फिर दोनों को authorized signatory बना देते है।

अब यहाँ पर हम दोनों को बना तो सकते है लेकिन दोनों में से कोई एक Primary Authorized Signatory और other person Secondry Authorized Signatory होगा।

तो आइए हम जानते है की इसको (How to change authorized signatory in gst) करने के लिए हमें किन-किन steps को follow करने पड़ते है।

How to change authorized signatory in gst?

आज हम बात करने वाले How to change authorized signatory in gst . जैसा की की आप सभी को मालूम होगा की GST के अंतर्गत जो भी changing करनी होती है। तो हमें यहाँ तो तरह के options देखने को मिलते है
How to change authorized signatory in gst

अब यहाँ पर मै जिन steps को follow करूंगा आप सभी को as it is folow करना है।

  • Step 1- इसके लिए सर्वप्रथम हमें gst की official web portal gst.gov.in पर।
  • Step 2- अब हमें अपने profile को लॉगिन करना है।
  • Step 3- यहाँ हमारे सामने कई सारे options open हो कर आजाएंगे। हमें Services के option में जा कर। Registration tab के अंतर्गत Amendment of  Registration Non Core-fields पर क्लिक करना है।
  • Step 4- जैसा ही इस point पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने new पेज ओपन हो कर आएगा। जहा पर हमें कई tabs दिखेंगे। लेकिन अब हमें Authorized Signatory के tab पर क्लिक करना है। जैसा ही हम क्लिक करते  है तो यह देखते की यहाँ पर वो authorized person show कर रहा  जिसको  पहले बनाया होगा। क्यों  की हमें change करना है तो अब हम Add New पर क्लिक करेंगे।
  • Step 5- अब हमारे सामने एक फॉर्म टाइप का ओपन हो कर आजाएगा। जिसमे हमें Name of person, Name of Father/Husband, DOB, Email-Id, Mobile number और Residential Address जैसी डिटेल्स फील करनी या भरनी है। साथ ही साथ passport size photo और यदि partnership firm या company है तो Letter of Authorisation को attach करनी है।
  • Step 6- जो भी डिटेल्स हमनें दिया उसको Save करते हुए आगे प्रोसेस कर देना है। और अब पुराने वाले person को delete कर देना है। जब इतना प्रोसेस कम्पलीट जो जाए तो अब हमें फाइनल process करना है।
  • Step 6- अब हमें सब से last tab Verification में जाना है। वहां हमें दिए गए option को tick mark करना है, और Name of Authorized Signatory, place का नाम देते हुए Submit with EVC (Electronic Verification Code) पर क्लिक करना है। registered मेल id पर एक evc अर्थात एक code आया होगा जिसको हमें enter करते हुए final submission कर देना है. अब जल्द  हमारा ARN (Application Reference Number) generate हो जाएगा। जैसा की मालूम होगा जो  amendments non-core fields में होती है। उसको update होने में बहुत ज्यादा टाइम नहीं लगता है। जल्द ही हमारा updated डाटा हमारे Gst profile में दिखने लगेगा। तो अब जो पुराने Authorized Signatory  थे उनके जगह पर हमें न्यू Authorized Signatory दिखाई देंगे।

तो इस तरह हमारा  प्रोसेस कम्पलीट होता है (How to change authorized signatory in gst)।

आशा है आप सभी को How to change authorized signatory in gst जरूर समझ आया होगा। ऐसे ही और भी जानकारियों के लिए आप सभी हमारे साथ बने रहे।

ध्यानवाद।

Related Post

How to change Trade name in GST

Leave a Comment