How to change Trade name in GST

आज हम बात करने वाले है How to change trade name in GST . हम कैसे gst में अपने ट्रेड नाम को चेंज कर सकते है बदल सकते है। कभी-कभी हम जब gst registration लेते है तो उस टाइम हम किसी भी नाम से registration ले लेते है। लेकिन बाद में हम यह देखते है की जो trade name हमने लिया है। वह हमारे business के हिसाब से सही नहीं बैठ रहा है। तो इस इस्थिति में हमें अपने ट्रेड नाम को चेंज करना पड़ता है।

ध्यान देने वाली बात यह है की हम यहाँ पर Trade name(How to change trade name in Gst) की बात कर रहे है ना की Legal name का। ट्रेड name किसी भी बिज़नेस को represent करता है। इसी लिए हमारा trade नाम ऐसा होना चाहिए जो हमारे बिज़नेस को दर्शाए की हम किस चीज में डील करते है। और यही कारण है की हमें trade name या ये भी बोल सकते है की बिज़नेस name बहुत सोच समझ कर रखना चाहिए।

ऐसा ना हो की हम export related business कर रहे है और trade name में हमने developers दिया है। तो ऐसे में कही ना कही हमारे बिज़नेस को ले कर confusion होता है। अब आइए जानते है की कैसे इस process (how to change trade name in gst) को हम online कर सकते है।

How to change Trade name in Gst?

आज हम बात करने वाले है How to change trade name in GST . हम कैसे gst में अपने ट्रेड नाम को चेंज कर सकते है बदल सकते है। कभी-कभी हम जब gst registration लेते है तो उस टाइम हम किसी भी नाम से registration ले लेते
How to change trade name in GST
  • Step 1-:  सबसे पहले हमें gst के official web portal gst.gov.in पर जाना है। और अपने profile को login करना है।
  • Step 2-:  जैसे ही हम अपने प्रोफाइल को login करेंगे। हम सीधे अपने dashboard पर पहुँच जायेंगे। जहाँ पर हमें कई सारे options दिखेंगे।
  • Step 3-:  हमें services के option में registration के टैब में Amendment of registration core field पर क्लिक करना है। हमारे सामने एक new page open हो कर आता है। जहाँ पर Business details, Promoter/Partners जैसे और भी options मिलेगा।
  • Step 4-:  अब हमें Business details के option में जाना है जहाँ पर हमें legal name, trade name, pan number जैसे डिटेल्स दिखेगा। अब हमें trade नाम के पास में एक pencil का ikan बना होगा जिसपर हमें क्लिक करना है। जैसे ही हम pencil के ikan पर क्लिक करेंगे हमारे सामने Trade name edit करने का option आजाएगा।
  • Step 5-:  अब जो भी हमारा new trade name होगा उसको यहाँ पर enter कर के supporting doucments attach कर, amendment date और reason देते हुए submit कर देना है।
  • Final Step-: सभी details को एक बार पुनः चेक कर EVC (Electroinc Verification Code) से verify कर submit कर देना है।

अब हमें approval का wait करना है। अब हमें एक ARN (Application Reference Number) मिलेगा जिसकी सहायता से हम amendment के process को ट्रैक कर सकते है। जल्द ही हमें इसका approval भी मिल जाएगा। As per department हमें 15 working days का वेट करना है। वैसे हमें with in 7 working days में हमें reply आजाता है।

Ques-: Documents required for change in Trade Name in GST?

Ans-: We can attach an Affidavit as a supporting document for the change of trade name. जिसमे clear mention होगा की हम क्यों अपने trade or business name change कर रहे है। Affidavit को notry वगैरह करना भी जरुरी है।

Ques-:  GST name change online (How to change trade name in Gst)?

Ans-:     Its detailed process is explained in this blog. Please have a look at the blog.

Ques-:   Reason for change of trade name in GST?

Ans-:     All the response, all the process has been told in this blog, please read the blog carefully.

आशा आप सभी को इस post (How to change trade name in gst) से कुछ न कुछ फायदा जरूर मिला होगा। इससे सम्बंधित कोई सवाल या सझाव हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताए।

ध्यानवाद

Related Post

How to pay GST challan online

Leave a Comment