Icegate Bill Of Entry | How to Bill Of Entry Track Easily

आज हम जानेंगे Bill Of Entry क्या है (What is Bill of Entry). इसके साथ ही साथ हम देखेंगे Icegate bill of entry अर्थात हम Icegate poratl की सहायता से कैसे icegate bill of entry status देख सकते है। तो सब से पहले जानते है की बिल ऑफ़ एंट्री (Bill of Entry) है क्या ?

What is Bill of Entry (Icegate Bill Of Entry)-;

अगर हम Import अर्थात निर्यात करते है तो हमें Bill of Entry Custom department me file करनी पड़ती है। या दूसरे शब्दो में कहे तो Bill of एन्ट्री के बिना हम goods को इम्पोर्ट अर्थात निर्यात नहीं कर सकते है। कहने का तातपर्य यह हुआ की Import Goods को Custom Clearance करवाने के लिए एक application file करना पड़ता है। जिसको हम Bill Of Entry कहते है। आज digitalization का जमाना है। तो आज ज्यादा तर काम online होते है। तो आज के टाइम में हमें बिल ऑफ़ एन्ट्री ऑनलाइन Icegate web portal के जरिए online file करना पड़ता है।

वैसे तो ज्यादा तर हम यह देखते है की जिस Agent अर्थात CHA (Custom House Agent) ke through हम Import करते है वही हमारा bill of entry (BOE) फाइल करता है। अगर हमें इससे सम्बंधित सभी जानकारी है तो यह हम स्वयं फाइल कर सकते है। इसमें सभी डिटेल्स होती है ,जैसे Product name, product description, HSN code, product value, product rate और उसपर क्या custom duty लग रही है। ऐसी सभी डिटेल्स उसमे available होती है।

अब यहाँ पर यदि हम 10 items को इम्पोर्ट कर रहे है तो उन सभी items की डिटेल्स हमें देना compulsory है। इसमें यह भी डिटेल्स मौजूद होती है की हमारा माल By Ship आया या by Air. साथ-साथ हमें यह भी ध्यान रखना होता है की जो भी डिटेल्स हम सबमिट कर रहे है वह accurate होना चाहिए। वरना हमें काफी problems को phase करना पड़ सकता है। और जो भी Custom Duty pay हमें करना है। हम यही से Online pay कर सकते है।

आइए अब जानते है की कैसे हम अपने bill of entry के status को चेक कर सकते है। इसको Track अर्थात Status को हम Icegate portal की सहायता से चेक करेंगे और process को step by step समझेंगे।

आज हम जानेंगे Bill Of Entry क्या है (What is Bill of Entry). इसके साथ ही साथ हम देखेंगे Icegate bill of entry अर्थात हम Icegate poratl की सहायता से कैसे icegate bill of entry status देख सकते है। तो सब से पहले जानते है की बिल ऑफ़ एंट्री (Bill of Entry) है क्या

Icegate bill of entry status/Icegate bill of entry track-;

Icegate portal के through bill of entry के status को track करने के लिए निम्न steps को follow करना पड़ता है।

Step 1-; सर्वप्रथम हमें enquiry.icegate.gov.in web portal पर जाना है। जैसे ही हम इस link पर visit करेंगे तो हमारे सामने कई सारे options खुल कर आजायेंगे।

Step 2-;हमारे सामने Tracking At ICES dialog box दिखेगा जिसके अंतर्गत कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। लेकिन हम यहाँ पर bill of entry की बात कर रहे है। तो हमें सब से ऊपर दिए गए ऑप्शन  Bill of Entry पर click करना है।

Step 3-; जैसे ही हम बिल ऑफ़ एंट्री पर क्लिक करेंगे तो हमारे सामने एक छोटा सा form टाइप का खुल कर आजाएगा। जहा पर हमें कुछ details fill करना है। जैसे जिस पोर्ट पर हमारा माल आया है उस पोर्ट की Location, Bill of entry number, bill of entry date. इन सभी डिटेल्स को दे कर जैसे ही Captcha fill करेंगे तो हमारे सामने सारी details खुल कर आजाएगी।

और इस तरह हम यहाँ से BOE की सभी details चेक कर सकते है।

आशा है सभी को चीजें समझ में आई होगी। और यहाँ से आप सभी के Icegate bill of entry और icegate bill of entry status से सम्बंधित सभी डाउट clear हो गया होगा।

ऐसे ही और भी knowledgeable content के आप सभी हमारे साथ बने रहे। और यहाँ पर दी गई knowledge को अपने friend circle में शेयर जरूर करे।

ध्यानवाद

Leave a Comment