IEC Registration Online | Import Export Code Registration.

IEC Registration Online (Import Export Code Registration) के पूरे प्रोसेस को जानेंगे। और क्या-क्या डाक्यूमेंट्स की रिक्वायरमेंट्स होती है इन सभी बातों पर विस्तार से बात करेंगे। और इसके साथसाथ IEC Certificate क्या है। इसकी जरूरत क्यों होती है किन-किन लोगो को इसकी जरूरत होती। तो पहले समझते है IEC (Export Import Code) क्या है।

What is IEC Certificate (IEC certificate क्या है)?

IEC एक 10 डिजिट का कोड होता है। यह सभी तरह के एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बिज़नेस के लिए बहुत ही जरुरी डाक्यूमेंट्स है। यह 10 डिजिट का कोड DGFT (Directorate General Of Foreign Trade) के द्वारा issue किया जाता है। जो की मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत आती है। पहले इसके लिए 10 न्यूमेरिक डिजिट अलॉट किया जाता था। लेकिन अभी जो भी फर्म या कम्पनी का पैन कार्ड नंबर होता है। वही उसका IEC नंबर भी होता है। कहने का तात्पर्य यह है की फर्म या कम्पनी का पैन नंबर ही उसका IEC नंबर होता है।

इसकी वैधता पुरे लाइफ टाइम के लिए होती है। लेकिन पहले यह रूल था की इसमें किसी भी तरह की updation की जरूरत नहीं होती थी। लेकिन नई notification के अनुसार इसमें हर साल कुछ ना कुछ updation की जरूरत होगी। और ऐसा नहीं करने पर आप के Iec नंबर को deactivate कर दिया जाएगा। और एक Pan number पर पूरे लाइफ में केवल एक ही IEC सर्टिफिकेट इशू होगा।

Why IEC Certificate is needed (Iec सर्टिफिकेट की जरूरत क्यों है)?

जब हम किसी प्रोडक्ट को India में Import या India से बाहर Export अर्थात आयात-निर्यात करते है। तो हमें custom clearance करवाने के लिए एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कोड की जरूरत होती है। एक्सपोर्टर को इंडियन गवर्नमेंट के द्वारा दी जा रही एक्सपोर्ट बिज़नेस पर सभी प्रकार की सब्सिडी को लेने के लिए भी IEC की जरूरत होती है। Foreign Buyer अर्थात विदेशी ग्राहक से पैसे लेने के लिए हमें बैंक को यह सर्टिफिकेट देना होता है। APEDA और Food license के लिए भी इसकी जरूरत होती है। 

Iec Registration Online | Import Export Code Registration-;

अब यहाँ पर हम step to step process हम जानेंगे की कैसे हम सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है। सर्व प्रथम आप को dgft.gov.in पोर्टल पर जाना है। वहां राइट साइड में आप को 4 ऑप्शन मिलेगा। उनमें से आप को Apply For Iec पर क्लिक करना है। यहाँ क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा वहा पर आप से कुछ बेसिक डिटेल्स पूछा जाएगा। उन सभी डिटेल्स को आप को भरना जरुरी है। जैसा हम export/import के लिए कर रहे है तो Register User As Exporter/Importer को सेलेक्ट करते हुए सारे डिटेल्स को भर कऱ सेंड Otp पर क्लिक करना है। अब आप ने जो भी मेल id और मोबाइल नंबर दिया है। दोनों पर एक otp आएगा जिनको डालने के बाद हमें सबमिट कर देना है।

अब हमारे रजिस्टर मेल पर एक ID और Password आएगा जिसकी सहायता से हम DGFT पोर्टल पर लॉगिन करेंगे। अब यहाँ पर हमें टोटल 6 स्टेप में काम करना है जिनको अब हम जानेंगे।

IEC Registration online के पूरे प्रोसेस को जानेंगे। और क्या-क्या डाक्यूमेंट्स की रिक्वायरमेंट्स होती है इन सभी बातों पर विस्तार से बात करेंगे। और इसके साथसाथ IEC Certificate क्या है। इसकी जरूरत क्यों होती है किन-किन लोगो को इसकी जरूरत होती। तो पहले समझते है IEC (Export Import Code) क्या है।
IEC Registration Online

Step 1-  General Information-;

यहाँ पर हमें Firm/Company से रिलेटेड सभी डिटेल्स fill-up करना है. जैसा नेचर ऑफ़ कंसर्न/फर्म, फर्म name, Gst नंबर, फर्म पैन कार्ड डिटेल्स। फर्म फुल address . और यदि कोई ब्रांच है तो उसकी भी डिटेल्स इसीटैब में देनी होती है. इस स्टेप को कम्पलीट कर सबमिट कर हमें नेक्स्ट स्टेप पर जाना है.

Step 2- Details of Proprietor/Partner/Director (IEC Registration Online)-;

इस स्टेप में हमें जो भी Proprietor/Partner/Director है उनकी पर्सनल डिटेल्स जायेंगी. जैसा उनकी पैन कार्ड डिटेल्स, फ़ादर नेम, residential address आदि डिटेल्स यहाँ पर देनी होती है. सारे डिटेल्स देने के बाद नेक्स्ट स्टेप पर चलते है.

Step 3- Bank Information-;

इस स्टेप में हमें बैंक डिटेल्स देनी होगी. जैसा अकाउंट नंबर, IFSC कोड, और कहा की हमारी ब्रांच है. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की जो अकाउंट ऐड करेंगे वह करंट अकाउंट अकाउंट होना चाहिए. और चेक पर फर्म या कंपनी का नाम प्रिंट होना चाहिए। अब अगले स्टेप पर चलते है.

Step 4- Other Details (Preferred sectors of operations)-;

यहाँ पर हमें यह बताना है की हम एक्सपोर्टर है या इम्पोर्टर या फिर किसी others चीज में डील करते है. इसके साथ-साथ यह भी डिटेल्स देनी है की हम Goods में या सर्विस में डील करेंगे. और यदि गुड्स में डील करेंगे तो वह क्यों-क्यों से गुड्स हो सकते है. इन सभी डिटेल्स को फइलल करते हुए नेक्स्ट स्टेप पर चलते है.

Step 5- Declaration-;

इस स्टेप में हमें कुछ Declaration दी गई होंगी. उनको read करते हूए और accept करते हुए नेक्स्ट स्टेप पर चले जाते है.

Step 6- Application Summary-;

इस स्टेप में हमारे सामने एक समरी आएगी। अभी तक जो भी डिटेल्स हमने दिए है. वो साडी डिटेल्स हमें यहाँ पर एक साथ show होगी। जिसको हमें carefully चेक करने के बाद हमें फाइनल सबमिशन करना है.

और लास्ट में DSC या Aadhar verfication दोनों में से किसी एक को करवाना है. और फिर फीस पे कर के सब कुछ कम्पलीट कर लेते है। और अब हमें अपना Iec certificate प्राप्त कर लेते है.

IEC Registration documents (IEC registration online) -;

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए हमें कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। जो निम्नवत है।

Pan Card Of Business

Identity Proof (Aadhar card or Driving license etc)

Address Proof (Rent Agreement, Electricity Bill, Telephone Bill, etc)

Canceled Cheque (Firm or Company printed on the cheque)

Ques. IEC Registration Online fees or Charges?

Ans. Only Rs. 500 Fees. Apart from this, there is no charge.

Ques. Iec Registration full form?

Ans. Import Export Code Registration.

Ques. DGFT Full Name?

Ans. Directorate General Of Foreign Trade.

आशा है आप सभी को मेरे द्वारा दिए गए जानकारी (IEC Registration Online) से कुछ ना कुछ फायदा जरूर हुआ होगा. अगर जानकारी आप सभी को अच्छी लगी हो तो अपना अमूल्य विचार कमेंट के माध्यम से जरूर बताए.

और आप सभी अपनी कीमती सलाह और राय जरूर दे. और ऐसे ही आप सभी हमारे साथ बने रहे। और किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए छमा प्रार्थी हु.

ध्यानवाद

Icegate Registration With DSC

AD Code Registration! AD Code

Leave a Comment