Igst Refund Status | Icegate Igst refund status

आज हम बात करने वाले है की Igst Refund Status को कैसे चेक करे। यहाँ पर हम बात कर रहे है। किसी Exporter के बारे में की वो अपने Igst refund को  कैसे ट्रैक कर सकते है। या दूसरे शब्दो में बोल सकते है How to check igst refund on Icegate . जब कोई भी एक्सपोर्टर with payment of tax पर export करती है तो बात में जो tax pay किया गया है। उनको रिफंड के रूप में वह वापिस मिल जाता है।

कोई भी एक्सपोर्टर अपने गुड्स को दो तरीके से एक्सपोर्ट करता है।

I.  With payment of Tax

II. Without payment of tax

क्यों की यहाँ पर Igst scroll status with payment of tax के बारे में बात कर रहे है। तो उसी से सम्बंधित टॉपिक्स पर बात करेंगे। Without Payment of tax को दूसरे शब्दो में Export on LUT (Letter Of Undertaking) भी बोल सकते है।

जब कोई एक्सपोर्टर कोई भी गुड्स एक्सपोर्ट करता है। तो उसके इनवॉइस या शिपिंग बिल पर जो भी igst amount होता है। वह उसे रिफंड के रूप में वापिस मिल जाता है। और दोनों अर्थात Invoice और Shipping पर समान टैक्स होता है। ऐसा नहीं है की Invoice पर कुछ अलग टैक्स हो और शिपिंग बिल पर कुछ और। कुछ ऐसे भी items है जो Nil rated है । जिन पर कोई tax लागू नहीं होता है । तो ऐसे items के बारे में आज हम बात नहीं कर रहे है। प्रत्येक Shipping बिल के हिसाब से रिफंड आप के रजिस्टर्ड current account में credit हो जाता है ।

आप इसकी tracking दो तरीके से कर सकते है। एक तो icegate पोर्टल पर आप को direct ऑप्शन मिल जाएगा। और दूसरा यदि आप icegate पर registered है तो वहा से भी देखा जा सकता है ये डिटेल्स । यदि अभी तक आप icegate पर रजिस्टर्ड नहीं है तो । कैसे यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करना है क्या-क्या प्रोसेस है। और किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्क्यता होती है। इससे सम्बंधित सारी डिटेल्स यहाँ पर मिल जाएगी। आप उस पोस्ट को देख सकते है ।

आइये अब जानते है की कैसे हम बिना registration Icegate portal पर IGST Scroll Sanctioned Status को देख सकते है। या चेक कर सकते है।

आज हम बात करने वाले है की Igst Refund Status को कैसे चेक करे। यहाँ पर हम बात कर रहे है। किसी Exporter के बारे में की वो अपने Igst refund को  कैसे ट्रैक कर सकते है
Igst Refund Status | Icegate

How to check Igst Refund Status Icegate?

  • 1. सर्वप्रथम हमें www.icegate.gov.in पर जाना है। जैसे ही हम icegate के ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज पर जायेंगे। वहाँ पर हमें कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएगा। लेकिन आज हम igst refund status icegate की बात कर रहे है।
  • 2. इसके बाद हमें Quick Information के टैब में जा कर, IGST Scroll Sanctioned Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही इस ऑप्शन पर जायेंगे हमारे सामने एक new पेज open हो कर आजाएगा।
  • 3. अब यहाँ पर हमें कुछ details देना होगा। जैसे IEC Code (Import Export Code),Pan number, location और लास्ट में date range select करना है। जिस भी month की details हमें देखना है। उस मंथ के पहले और आख़िरी तारीख को select करना है।

जैसे ही इन सभी डिटेल्स को देते हुए हम आगे प्रोसेस करेंगे तो हमारे सामने वो साडी डिटेल्स आजाएंगी। जिससे हमें यह पता चल सकेगा की कौन से इनवॉइस का igst sanctioned हो चूका और किसका अभी पेंडिंग है।

Ques-; Can Igst be refunded?

Ans -; Absolutely we get the refund in export when we export with payments of tax.

Ques-; What is Igst refund?

Ans-; When we export and pay that tax ie IGST. So we get that tax (Igst) in the form of a refund, then it is called Igst refund. And this type of export is called export with payments tax.

Ques-; Igst refund status Icegate?

Ans-; All of you will get the answer of this question in this post because here I have explained  it.

आशा है आप सभी को चीजे समझ में आई होंगी। आप सभी की जो भी राय या सुझाव हो आप सभी कमेंट के माध्यम से जरूर बताए। और आप सभी अपना प्यार और साथ ऐसे ही बनाए रखे।

ध्यानवाद

Related Post

Drawback Status Online | Sanctioned Or Pending

Leave a Comment