Latest Update in GSTR 3B | Latest news about gstr 3b return.

Latest update in gstr 3b. आज हम बात करने वाले है GSTR-3B में होने वाले एक Major Changes के बारे में. August month से हमें GSTR-3B में एक comprehensive चैंजेस देखने को मिल रहा है. यहाँ पर एक tabel और नया देखने को मिल रहा है. Tabel 3.1.1, Supplies notified under section 9(5) of the CGST Act, 2017.  अर्थात इस tabel में हमें वो सभी details देनी होंगी. जो की under section 9(5) of the CGST Act, 2017 के अंतर गत आती है।

Major Changes in GSTR 3B! Latest Updates & News in GSTR 3B
Major Changes in GSTR 3B! Latest Updates & News in GSTR 3B

Latest Update in GSTR 3B

Section 9(5) में कुछ services notified किए गए है, जैसे House Keeping, Hotel Service, Transportation etc. इस tabel में हमें 2 clause देखने को मिलेगा। Clause 1 में जो भी डिटेल्स होंगी वह हमारे द्वारा नहीं बल्कि E-commerce operator (to be furnished by electronic commerce operator) के द्वारा भरा जाएगा। अभी कुछ दिन पहले हमें section 9(5) के अंतर गत हमें एक update देखने को मिली थी, जिसमे यह बोला गया था इस सेक्शन में tax की laibility kyon pay करेगा, तो यहाँ पर टैक्स की laibility E-commerce operator pay करेगा। इसीलिए clause 1 में e-commerce operator के द्वारा दी गई डिटेल्स ही आएगी।

हम एक example के माध्यम से समझते है। जैसे की हमारे पास कोई restaurent है, जहा से हम अपने items की डिलीवरी लोगो तक देते है, अब यहाँ पर हम डिलीवरी दो तरीके से कर सकते है, एक हम अपने items को direct customer तक पंहुचा सकते है और दूसरा किसी e-commerce operator के सहायता से आइटम्स को customer तक पंहुचा सकते है (जैसे Zomato etc). तो tabel 3.1.1 के clause 1 में हमें वो डिटेल्स मिलेंगी जो की हमने किसी electronic commerce operator की सहायता से की है, जो की वही electronic commerce operator ही भेरगा।

Now tabel 3.1.1 के clause 2 में वो details आएगी. जो की उस restaurent वाले ने e-commerce operator के द्वारा किया है. यहाँ ध्यान देने वाली बात है की clause 1 में वो डिटेल्स आएगी. जो कि e-commerce operator ने tax पे किया है. और किस अमाउंट पर किया है ये डिटेल्स होंगी. और Clause 2 में वो डिटेल्स होंगी को की उस restaurent को भरनी होगी. जो की उसने e-commerce operator के द्वारा किया है.

जैसा की हमने example में देखा की दो तरीके से restaurent वाले ने काम किया. एक तो direct और दूसरा किसी और के through. तो जो काम उसने डायरेक्ट किया है वो सभी details वो पहले की तरह tabel 3.1.1 में ही देनी है. जैसा की अभी तक हम करते आए है.

आशा है की यहाँ पर आप के सारे details (Latest Update in gstr 3b) समझ में आगई होंगी. ऐसे ही और जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहे. और अपना कीमती सुझाव जुरूर दे, जिससे की मै अपनी कमियों या त्रुटियों को सुधार कर, आप लोगों के लिए अच्छी-अच्छी जानकारी दे सकू.

मेरे साथ बने रहने के लिए आप सभी का बहुत बहुत ध्यानवाद.

E-Invoice Latest Update & Latest Notification Click Here

Leave a Comment