New Changes In GST Registration | GST New Updates.

Hello friends आज हम बात करने वाले है। New Changes in GST Registration के बारे में। जैसा की आप सभी जानते 26 December 2022 को Notification No. 26/2022-Central Tax की नई notification आई है। जिसमें GST rules में काफ़ी सारे changes किए गए है। जिसमें एक GST registration rule में भी major changes किए गए है। वैसे तो बदलाव कई चीजों में किए गए है। लेकिन यहाँ पर केवल उन सभी options को cover करेंगे, जो की GST Registration से सम्बंधित है। 

New Changes in GST Registration | Latest Major Changes in GST Rules-;

Rule 8 (Application Of GST Registration)के तहत कुछ changes किए गए है। जो इस प्रकार है।

(i) In Sub-Rule (1), the word and letters, “Mobile Number, E-Mail ID” shall be omitted. अर्थात जब हम new gst registration करते थे। वहां पर first step पर हमें email and mobile number OTP के जरिए वेरीफाई करना होता था। लेकिन इस बदलाव के तहत अब वहां पर ये option हमें नहीं मिलेगा।

New Changes in GST Registration के बारे में। जैसा की आप सभी जानते 26 December 2022 को Notification No. 26/2022-Central Tax की नई notification आई है। जिसमें GST rules में काफ़ी सारे changes किए गए है। जिसमें एक GST registration rule में भी major changes किए गए है
New Changes in GST Registration

(ii) In Sub-Rule (2), in clause (a), after the words, “Direct Taxes”, the word, “and shall also be verified through separate OTP (One time Passwords) sent to the mobile and email address linked to the PAN (Permanent Account Number” shall be verified.

अर्थात GST registration करते समय हमारा PAN number CBDT से वेरीफाई होगा जो की पहले भी होता था। लेकिन इसके साथ एक लाइन और जुड़ी है। जिसमे यह बताया गया है की अब हमारा OTP उस number और e-mail पर जाएगा जो की हमारे IT (Income Tax) अर्थात PAN से link होगा।

अब यहाँ समझने वाली बात यह है की sub-rule (1) में हुए बदलाव के अनुसार अब हमें number और email का ऑप्शन नहीं मिलेगा, लेकिन OTP verification होगा। और otp उसी number और e-mail पर जाएगा जो आप के पैन से लिंक होगा।

(iii) In sub-rule 2, clause (b) and (c) shall be omitted (अर्थात email ID और mobile number based OTP verification ना हो कर PAN based (Mobile number and E-mail ID Linked with PAN) OTP verification hoga.

(iv) For sub-rule (4A), the following sub-rule shall be substituted namely-;

{“(4A) every application made under sub-rule (4) by a person, other than a person notified under sub-section (6D) of section 25 who has opted for authentication of Aadhaar Number and is identified on the common portal, based on data analysis and risk parameters, shall be followed by biometric-based Aadhaar Authentication and taking photographs of the applicant. Where the applicant is an individual or of such individual in relation to the applicant as notified under sub-section (6C) of section 25 where the applicant is not an  individual, along with the verification of the original copy of the documents uploaded with the applicant in Form GST REG-01 at one of the Facilitation Centers notified by the Commissioner for the purpose of this sub-rule and the application shall be deemed to be complete only after completion of the process laid down the under sub-rule”}

अर्थात इसमें बताया गया है की GST registration करते time हमें OTP (One Time Password) based आधार वेरिफिकेशन करना पड़ता है। लेकिन अब (New Changes in GST Registration) यहाँ पर एक लाइन है “Data Analysis Risk Parameters” अब यह डाटा एनालिसिस और रिस्क पैरामीटर्स किस बेस पर होगा यह अभी मालूम नहीं लेकिन इसके तहत अब आधार वेरिफिकेशन के साथ साथ बायोमेट्रिक बेस्ड आधार ऑथेंटिकेशन भी होगा जिसमें आप के फ़ोटो और फिंगरप्रिंट्स भी लिए जायेँगे। ये तो Individual के केस में होगा लेकिन यदि Non Individual होगा तो उसके वेरिफिकेशन के लिए उसे अपने साथ सभी original documents ले जाने होंगे। जो की उसने रजिस्ट्रेशन करते टाइम upload किया होगा। Biometric based Aadhaar Authentication के लिए Commissioner के दिशा निर्देश अनुसार Faciltation Centre बनाए जायेंगे। जब ये सभी प्रोसेस पूरी तरह से कम्पलीट हो जाएगा तभी GST number allot किया जाएगा। लेकिन government ने notification no. 27/2022 Central Tax के तहत अपने power का इस्तेमाल करते हुए इस रूल को सभी स्टेट में ना लागू कर के अभी केवल गुजरात पर ही लागू किया है।

(v) After (New Changes in GST Registration) sub-rule (4A) the following rule shall be inserted, namely.

(4B) इस रूल में central government को ये अधिकार होता है, की वह sub-rule (4A) से किसी भी State या Union Territories को इस से बाहर कर सकती है। अर्थात इस किस स्टेट या UT पर यह sub-rule applicable होगा और किस पर नहीं।

(vi) In sub-rule 5, after the words, brackets, and figure “sub-rule (4)”, figure and letter “or sub-rule (4A)”, shall be inserted.

3. In the said rules, in rule 9,

इसके (New Changes in GST Registration) तहत biometric based aadhaar verification तो होगा, और यदि analysis and risk parameters में ऑफिसर के द्वारा principal place of business का physical verification भी होगा।

तो ये रहे कुछ New Changes in GST Registration. आशा करता हु आप सभी को चीजें समझ आई होंगी। ऐसे ही useful कंटेंट के लिए आप सभी हमारे साथ बने रहे ध्यानवाद।

Related Post-;

GST Types | What are the 3 Types of GST in Indai

Leave a Comment