No PKI Applet Found Icegate Error

आज हम बात करने वाले है no pki applet found icegate error के बारे में। यह error अक्सर हमें Icegate registration के दौरान देखने को मिलता है। यह error और भी चीजों में दिखता है। लेकिन हम यहाँ बात कर रहे है उस error की जो हमें icegate रजिस्ट्रेशन के दौरान दिखता है। तो यहाँ पर बात करेंगे की यह एरर किस वजह से आता है। और किस तरह से हम इस प्रॉब्लम को हम कैसे solved कर सकते है।

No PKI applet found Icegate error Where does the error come to us?

यह error हमें कहा पर देखने को मिलता है। जब हम icegate registration करने के लिए इसके official पोर्टल पर जाते है। सारे प्रोसेस को complete कर DSC (Digital Signature Certificate) को सबमिट करते है तो यह error हमें दिखता है। जैसा की हमने पिछले कुछ पोस्ट में बात की थी की कैसे हम Icegate का रजिस्ट्रेशन कर सकते है। तो वह पर मैने दो तरीकों की बात की थी। पहला Icegate registration with DSC and दूसरा Icegate Registration without DSC/Simplified Registration .

जो जब हम simlipfied रजिस्ट्रेशन करते है तो हमें डिजिटल सिग्नेचर का कोई काम नहीं होता है। तो हमें ये एरर भी देखने को नहीं मिलता। लेकिन जब हम DSC के साथ रजिस्ट्रेशन करते है तो यदि हमने कुछ जरुरी चीजों का ध्यान नहीं रखा तो हमें no pki applet found icegate का error देखने को मिलता है।

What should we pay attention to (No PKI applet found icegate error)?

यह एरर हमें ना phase करना पड़े इसके लिए कुछ बातो कुछ requirements का हमें ध्यान रखना चाहिए। सर्वप्रथम हमें इस प्रोसेस को Internet Explorer के updated version का इस्तेमाल करना है। और दूसरा सबसे बड़ा काम यह भी है की हमारे computer या laptop latest version का java भी install होना चाहिए। यदि जावा पहले से ही इनस्टॉल है तो उसे देख लेना है की वह अपडेटेड है या नहीं। अब तीसरा काम को करना है वह यह है की PKI component को download कर install करना है।

आज हम बात करने वाले है no pki applet found icegate error के बारे में। यह error अक्सर हमें Icegate registration के दौरान देखने को मिलता है
No pki applet found icegate error

इसके लिए हमें icegate के official portal icegate.gov.in पर जाना है। जैसे ही हम पोर्टल को open करेंगे तो वहा पर थोड़ा सा निचे जाने पर हमें कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। जिसमे से हमें digital signature के tab में जा कर pki component डाउनलोड करके के इनस्टॉल कर लेना। ध्यान यह रखना है की pki component हमें zip फॉर्मेट में मिलेगा जिसको हमें extract कर लेना है। अब हमें 32 bit aur 64 bit के दो setup मिलेंगे। तो जिस भी bit का हमारा computer या laptop होगा उतने ही bit का कॉम्पोनेन्ट हमें इनस्टॉल करना है।

हमें java configure में जा कर यह भी देखना है की Use SSL 2.0 compatibility hello format टिक है या नहीं। अगर टिक नहीं है तो हमें इसको टिक करना है। इसके साथ-साथ Use TLS 1.0, Use TLS 1.1, Use TLS 1.2 भी टिक होने चाहिए।

Requirements For No Pki applet found icegate error solution.

Or No PKI Component found in icegate registration.

I. Internet Explorer 11 or Updated version (Note हमें Microsoft Edge पर नहीं बल्कि Internet explorer mode पर काम करना है।

II. Updated version java

III. Pki component (As per system requirement)

Qus. Icegate PKI component not working?

Ans.  Check the PKI component whether the number of bits the computer has is of the same bit or not. And whatever I have specified the settings of Java Configure should also be fine.

Qus. Icegate PKI n code solutions?

Ans. whatever things I told you in this post, do them properly, and your problem no PKI applet found icegate error will be solved. (also add ncode in internet explorer)

Qus. How do I enable PKI components in Icegate?

Ans. Please read care fully this post and also read settings for no pki applet found icegate error related.

आशा है आप सभी को चीजे समझ में आई होंगी। अगर आप सभी का no pki applet found icegate error से सम्बंधित कोई भी issue अब भी है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताए। हम इसमें आप सभी की पूरी सहायता करेंगे।

यदि आप सभी को यहाँ पर दी गई जानकारी अच्छी लगे तो आप सभी अपना कीमती feedback जरूर दे।

ध्यानवाद

Related Post

Icegate Registration Without DSC | Simplified Registration

Leave a Comment