Noc for Gst Registration in word

आज हम बात करने वाले है NOC for GST Registration in word के बारे में। हम यहाँ पर जानेंगे की Noc (No Objection Certificate) कहा पर और किस situation में इसकी हमें जरूरत होती है। Noc को हम Consent letter भी बोलते है। वैसे हम Gst Registration में Noc  का इस्तेमाल कर सकते है। क्यों की जब हम Noc या Consent Letter का इस्तेमाल करते है तो proof के रूप में एक documents बढ़ जाता। जिसके कारण हो सकता की हमें आसानी से Gst number मिल जाय। अर्थात कोई Query ना आए।

लेकिन यहाँ पर हम particular उस situation को समझने की कोशिस करेंगे जहां पर इसका proper और सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना जरुरी है।

Under what circumstances do we use it (NOC for GST Registration in word?)

तो आइए जानते है की किस परिस्थिति में हमें इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। यदि हम किसी property या premises को rent पर लेते है। तो प्लेस ऑफ़ business के लिए हमें Rent Agreement और Electricity मिल जाता है। And यहाँ पर हम Noc/Consent Letter का इस्तेमाल एक additional documents के रूप में कर सकते है। लेकिन यहाँ पर compulsory नहीं की हमें Noc/Consent letter चाहिए ही।

लेकिन यदि property हमारी हो या हमारे किसी रिस्तेदार की हो। अब यहाँ पर property हमारी हो का तात्पर्य यह है की property तो हमारी ही है। लेकिन वह father, mother या brother के नाम पर हो। तो ऐसी परिस्थिति में हमें Noc/Consent letter की आवश्यकता होती है। क्यों की property हमारे father या brother के नाम पर है। तो हमें rent तो देना नहीं है। तो यहाँ हमारे पास रेंट एग्रीमेंट तो होगा नहीं। तब हम अपने father या brother या अपने relative से Noc/Consent letter ले लेंगे।

आइए अब हम इसके (NOC for GST Registration in word) format और इसमें kya-kya matter होता है को देखते है। यहाँ पर हम जिस format को देखेंगे वह Affidavit के form में होगा। Affidavit form में हमें यह benefit होता है की query आने के chances बहुत कम हो जाते है। जिसके कारण हमें एक बारी में Gst number मिल जाएगा .

आज हम बात करने वाले है NOC for GST Registration in word के बारे में। हम यहाँ पर जानेंगे की Noc (No Objection Certificate) कहा पर और किस situation में इसकी हमें जरूरत होती है
NOC for Gst Registration in word

NOC for GST Registration in word

“NO OBJECTION CERTIFICATE/CONSENT LETTER

I, ABC Kumar, S/O Sh. DEF Kumar, R/O (Address of Property Owner) do hereby solemnly affirm and declare as under:

  1. That I am the legal owner of the building/property situated at (Address of Business Place).
  • That I have no objection if M/S  JHI Global’s proprietorship business concern of Mr. IJK uses the said premises for its Business Purpose and I have permitted him to use the said premises for commercial activities.
  • That I have no objection if M/S  JHI Global proprietorship business concern of Mr. IJK take GST Registration on the said address/location for its business activities purpose.

DEPONENT

VERIFICATION:

Verified at Gurugram, this 18th day of September 2022.  That the contents above are true and correct to the best of my knowledge and belief. 

DEPONENT”

यहाँ पर मैंने आप लोगो के सामने एक Affidavit format (NOC for Gst Registration in word) को और उसमे जो भी matter होता है। वह सब बिलकुल तरीक़े से प्रदर्शित किया है। यह format मैंने यह मान कर बनाया है की जो भी हमारा बिज़नेस है वह proprietorship अर्थात किसी Individual person से related है। वैसे देखा जाय तो चाहे proprietorship हो या partnership हो या कोई company हो सभी में same ही format होगा। बस कुछ words या sentence में changes आयेंगे।

लेकिन यदि आप लोग कहेंगे तो आप सभी के demand पर mai पार्टनरशिप और company के लिए भी dedicated format ले कर आऊंगा।

आशा है आप सभी को Noc for Gst registration in word format से कुछ ना कुछ सुविधा जरूर मिली होगी। यदि आप सभी को इस post  कुछ जानकारी मिली हो तो आप सभी और लोगो के साथ share जरूर करे। जिससे उनको भी कुछ मदद मिल सके।

ऐसे ही और भी जानकारी के लिए आप सभी हमारे साथ बने रहे। और आप सभी का कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताए।

ध्यानवाद

Related Post

GST Registration For Partnership Firm

Leave a Comment