Shipping Bill Status | Icegate Shipping Bill Status.

आज हम जानेंगे की कैसे Shipping Bill के Status को चेक कर सकते है। की हम Shipping Bill Status at Icegate, IEC wise shipping bill status, shipping bill status at Dgft and shipping की डिटेल्स कैसे हम चेक कर सकते है। यहाँ पर हम इन्ही बातो पर चर्चा करने वाले है। लेकिन इससे पहले जान लेते है की shipping बिल है क्या ? यह हमारे किस काम आता है। इसका यूज़ हम कैसे और कहा पर करते है।

What is Shipping Bill-;

शिपिंग बिल एक्सपोर्ट (Export) के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स। जिसके बेसिस पर custom हमें एक्सपोर्ट करने की permission देती है। बिना shipping बिल के हम किसी भी सामान को एक्सपोर्ट नहीं क्र सकते है। इसमें साडी डिटेल्स available होती है। इस डाक्यूमेंट्स में shipping bill number, items wise details with rate, कंटेनर नंबर, वेसल नाम, किस पोर्ट के माल डिस्चार्ज हुआ है, किस कंट्री में यह माल जाएगा, एक्सपोर्टर (Exporter) नाम उसका address, FOB वैल्यू, IGST, DBK (Drawback), ROSL जैसी बहुत साडी डिटेल्स उस पर मेंशन होती है।

अब हम देखते है की किन-किन तरीको से हम इसको ट्रैक कर सकते है। या स्टेटस चेक कर सकते है।

Shipping Bill Status-;

Shipping बिल के स्टेटस को हम कई तरीको से चेक कर सकते है। जहा से हमें काफी साडी जानकारियां मिलेंगी। जो भी तरीके हम आज देखेंगे सभी में किसी भी पर्टिकुलर शिपिंग बिल की डिटेल्स समान ही होंगी। बस कही पर हम एक बार में एक ही शिपिंग बिल की डिटेल्स देख सकेंगे। लेकिन इसमें विस्तार पूर्वक सारी डिटेल्स अवेलेबल होंगी। और काफी पर हम एक फिक्स रेंज में सभी डिटेल्स देख पायेंगे। लेकिन यहाँ पर हमें हमें सीमित विवरण ही मिलेगा।

तो आइये देखते है उन तरीकों को।

Shipping Bill Status at Icegate/Shipping Bill Details-;

जब हम tracking at ICES icegate के थ्रू Shipping bill का स्टेटस चेक करते है। तो हमें यहाँ पर एक बार में केवल एक ही शिपिंग बिल की डिटेल्स चेक करने को मिलती है। यहाँ पर हमें कुछ डिटेल्स भी देनी पड़ती है। जैसे पोर्ट लोकेशन, शिपिंग बिल नंबर, शिपिंग बिल डेट, देने के बाद captcha भर कर submit कर देना है। तो हमें उस पर्टिकुलर बिल की विस्तार पूर्वक डिटेल्स मिल जाएगी। और ऐसी डिटेल्स जी जानकारी के लिए हमें Icegate पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरुरी नहीं है।

जब हम tracking at ICES icegate के थ्रू Shipping bill का स्टेटस चेक करते है। तो हमें यहाँ पर एक बार में केवल एक ही शिपिंग बिल की डिटेल्स चेक करने को मिलती है। यहाँ पर हमें कुछ डिटेल्स भी देनी पड़ती है। जैसे पोर्ट लोकेशन, शिपिंग बिल नंबर, शिपिंग बिल डेट, देने के बाद captcha भर कर submit कर देना है।
Shipping Bill Status at Icegate

Iec Wise Shipping Bill Status-;

इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कोड (Export-Import Code), Iec वाइज डिटेल्स आप normally चेक नहीं कर सकते है। कहने का तात्यपर्य यह है की यदि हमें Iec वाइज डिटेल्स चाहिए तो हमें icegate पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरुरी है। क्यों की जब हमारे पास पोर्टल का लॉगिन Id एंड पासवर्ड होगा तभी हम इस ऑप्शन का फ़ायदा ले सकेंगे। जब हम पोर्टल पर लॉगिन होंगे तो सामने डैश बोर्ड पर एक ऑप्शन Enquiry Services का मिलेगा जिसके अंदर हमें iec वाइज डिटेल्स का ऑप्शन मिलेगा। और जैसे ही हम इस option पर जायेंगे तो वहां पर firm या कंपनी का Iec नंबर अपने आप उठा लेगा। बस हमें Pan number range और captcha fill कर के shipping bill summary पर क्लिक करना है। तो हमारे सामने selected रेंज की सारी शिपिंग बिल डिटेल्स मिल जाएगी। Note; यहाँ पर हम एक बार में बस एक month का डाटा चेक कर सकते है।

Iec wise shipping bill status. हमें Iec वाइज डिटेल्स चाहिए तो हमें icegate पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरुरी है। क्यों की जब हमारे पास पोर्टल का लॉगिन Id एंड पासवर्ड होगा तभी हम इस ऑप्शन का फ़ायदा ले सकेंगे
Iec Wise Shipping Bill Status

Shipping Bill Status at DGFT-;

Tracking at ICES Dgft shipping bill status में हमें 2 ऑप्शन मिलता है. एक ऑप्शन तो हमें शिपिंग बिल स्टेटस at icegate के जैसा ही मिलता है. जिसमें हम पर्टिकुलर किसी शिपिंग बिल नंबर के जरिए डिटेल्स निकाल सकते है. लेकिन यहाँ पर दूसरा वाला ऑप्शन एक्स्ट्रा मिलता है. जिसमे हम शिपिंग बिल date की range को सेलेक्ट कर डिटेल्स निकल सकते है.

आशा है आप सभी को हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा. And इसके जरिए आप सभी को कुछ-कुछ फ़ायदा जरूर मिला होगा. इससे रिलेटेड कोई question हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.

आप सभी से अनुरोध है की आप अपनी कीमती राय और सलाह जरूर दे. जिससे हम अपने लेख में सुधार करते है। और आप सभी का प्यार और सपोर्ट ऐसे ही बना रहे.

ध्यानवाद 

Icegate Registration With DSC

Leave a Comment